दोआबा न्यूजलाइन
चंडीगढ़ : पंजाब में लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे है, इसी कड़ी में मोहाली के जीरकपुर में बीती रात को पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर किया। फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए है। जिसके तार जालंधर से जुड़े हुए है। जालंधर सीआईए टीम और मोहाली पुलिस की जाइंट टीम ने दोनों काे गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चलें कि बीती 10 मई को जालंधर के थाना बस्ती बावा खेल के बाबा काहन दास नगर में रात हुए हीरज उर्फ़ टीनू हत्याकांड के मुख्यारोपी आकाश और उसके साथी कपिला के मेट्रो नगर रोड पर सोमवार रात को एनकाउंटर में जख्मी हो गए। दोनों को मोहाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आकाश की बाजू तो कपिला की टांग में गोली लगी बताई गई है। हालांकि दोनों ने भागने के प्रयास में पहले पुलिस कर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। फिर गोलियां चलाई। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए क्रॉस फायरिंग की। पुलिस के अनुसार, दोनों कई वारदातों में शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के पास इनपुट थे कि आकाशदीप और गौरव कपिला मोहाली के मेट्रो टाउन में छिपे हुए है। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज के नेर्तत्व में एक टीम बनाई गई, जिन्होंने फ्लैट्स में छिपे दोनों बदमाशों को सरेंडर करने को कहा। जिसके बाद गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। इस दौरान पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।