Wednesday, May 14, 2025
Home जालंधर जालंधर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम टीम की संयुक्त कार्रवाई, दुकानदारों को दी वार्निंग

जालंधर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम टीम की संयुक्त कार्रवाई, दुकानदारों को दी वार्निंग

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर (पूजा, सलोनी) शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल रही है, इसी कड़ी में जालंधर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान ऐडीसीपी ट्रैफिक गुरबाज सिंह के साथ थाना डिवीजन नं चार की पुलिस और इलाका पार्षद शेरी चड्डा मौजूद रहे। इस दौरान दुकानदारों को वार्निग दी गई और दुकानों के बाहर पड़े सामान को अंदर रखने के लिए कहा गया।

जानकारी देते हुए ऐडीसीपी ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने बताया कि आज ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई की गई है। जिसमें दुकान पर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने कहा की कोई भी दुकानदार दुकानों के बाहर सामान न रखें, ताकि ट्रैफिक को चलने में कोई दिक्कत ना आ सके। दुकानदारों को कहा गया है कि अगर अगली बार उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी चेकिंग समय-समय पर की जाएगी, आज सिर्फ दुकानदारों को समझाया गया है, आगे ऐसा नही होगा।

गौरतलब है कि भगवान वाल्मीकि चौक से आगे बाजार कि तरफ अगर ट्रैफिक की बात करे तो यहाँ पर समस्या देखने को मिलती है, क्योकि दुकानदार अपनी दुकानों का सामान बाहर निकाल कर रख देते है, ऐसे में बाजार में आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

You may also like

Leave a Comment