Home चंडीगढ़ Good Friday के चलते पंजाब सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान

Good Friday के चलते पंजाब सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने 18 अप्रैल यानि कल गुड फ्राइडे के चलते सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस संबंध में सरकारी आदेश जारी कर दिए गए हैं। पंजाब के साथ-साथ गुड फ्राइडे के अवसर पर देशभर के अधिकांश राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

बता दें कि ईसाई धर्म के अनुयायियों के लिए गुड फ्राइडे एक बहुत ही भावनात्मक और पवित्र दिन है। धार्मिक मान्यता के अनुसार यह दिन प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ने और उनके बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है। इस बार 18 अप्रैल 2025 को यह पर्व मनाया जाएगा और इसी दिन पंजाब में सरकारी अवकाश घोषित किया गया है।

बताते चलें कि कल गुड फ्राइडे के चलते छुट्टी रहेगी और 19 और 20 अप्रैल को शनिवार और रविवार है। जिसके चलते लोगों को अपने सरकारी कार्यालय संबंधी काम आज ही निपटाने होंगे। वहीं अगर आप कहीं वीकेंड का प्लान बनाने का सोच रहे हैं तो आप इन दिनों घूमने जा सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment