Wednesday, August 27, 2025
Home जालंधर Daily Horoscope : आज व्यर्थ वाद-विवाद आदि से बचें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे

Daily Horoscope : आज व्यर्थ वाद-विवाद आदि से बचें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

मेष (Aries) आज व्यर्थ वाद विवाद आदि से बचें। अन्यथा बात पुलिस तक पहुंच सकती है। किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण विलंब होने से मन खिन्न रहेगा। व्यापार में अचानक धन लाभ हो सकता है।
उपाय : आज बुद्ध मंत्र का 108 बार जाप करें।

वृषभ (Tauras) अपनी महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण रखें। किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को आजीविका में कुछ संघर्ष करने के बाद लाभ के संकेत प्राप्त होंगे।
उपाय :  आज सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमान जी को लाल मिठाई का भोग लगाएं।

मिथुन (Gemini) आज व्यापार में किसी महत्वपूर्ण कार्य के संपन्न होने से आपके साहस में वृद्धि होगी। धन संपत्ति को लेकर कोई उतावलीपन न करें। सावधानी पूर्वक इस विषय को सुलझाएं।
उपाय :  गलत कामों से दूर रहे हैं। अपना काम इमानदारी से करें।

कर्क (Cancer) आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव युक्त जैसा रहेगा। आज व्यापार में अधिक लाभ उन्नत होने के योग है। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें।
उपाय : आज श्री रामचरितमानस का पाठ करें अथवा करवाएं।

सिंह (Leo) आज नौकरी हेतु परीक्षा अथवा साक्षात्कार देने वाले लोगों का प्रयास बेहद अच्छा रहेगा। उनका परीक्षा एवं साक्षात्कार अच्छा होगा। नए व्यापार को शुरू करने की योजना सफल होगी. 
उपाय : आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

कन्या (Virgo) आज नौकरी, व्यवसाय आदि में सुधार होगा। नौकरी की तलाश में लगे लोगों को सफलता मिलेगी। व्यापार में जीवन साथी के सहयोग से उन्नति के साथ धन लाभ होगा। किसी बड़ी औद्योगिक परियोजना को शुरू कर सकते हैं अथवा आप ऐसी योजना का हिस्सा बनेंगे।  
उपाय : शिवजी का नित्य जल से अभिषेक करें।

तुला (Libra) आज रुके हुए कार्य बनने की संभावना है। अपनी योग्यता, परिश्रम से अपनी आर्थिक स्थिति को सुद्धरण बनाने में सफल होंगे। कार्यक्षेत्र के संबंध में शीघ्रता से कोई बड़ा निर्णय लें। आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को उन्नति के साथ लाभ होगा. 
उपाय : आज तांबे का पैसा गले में धारण करें।

वृश्चिक (Scorpio) आज दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव युक्त होने की संभावना अधिक रहेगी। विरोधियों से सावधानी बरतें. धैर्यपूर्वक कार्य करें। अपने महत्वपूर्ण कार्य को सार्वजनिक न करें।
उपाय : आज सुंदरकांड का पाठ करें।

धनु (Saggitarius) आज का दिन सामान्यतः लाभ एवं उन्नति दायक रहेगा। आज रुके कार्य पूरे होंगे। परिवार में अविवाहित लोगों का विवाह होगा या विवाह पक्का हो जाएगा। इष्ट मित्रों के सहयोग से लाभ या मान प्रतिष्ठा आदि प्राप्त होने की संभावना है।
उपाय : आज चांदी का छल्ला धारण करें. उगते हुए चंद्रमा को प्रणाम करें।

मकर(Capricorn) आज आपकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी होगी। किसी पुराने मुकदमे से निजात मिलेगी। खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता और सम्मान मिलेगा। व्यापार में जोखिम लेना लाभकारी सिद्ध होगा। नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिलेंगे।
उपाय : आज श्री महालक्ष्मी यंत्र की कमल पुष्पों से पूजा करें।

कुंभ (Aqarius) आज आपका मन कुछ अशांत रहेगा। दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा अच्छा कार्य किए जाने की बावजूद आपके उच्चाधिकारी से आपको डांट फटकार खानी पड़ सकती है। व्यापार में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं।
उपाय : आज पानी में थोड़ी सी हल्दी डालकर स्नान करें।

मीन (Pisces) आज लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा। भूमि, भवन ,वाहन संबंधी कार्य में आने वाली बाधाएं कम होगी। अपने पराक्रम से नया कुछ कर दिखाने के लिए लालयित रहेंगे। परंतु प्रारंभ में संघर्ष कुछ अधिक करना पड़ेगा।
उपाय : आज हनुमान चालीसा का पांच बाद पाठ करें।

You may also like

Leave a Comment