Home पंजाब ब्यास-सहारनपुर और ब्यास-हजरत निजामुद्दीन के बीच रेलवे ने चलाई गई स्पेशल रेलगाड़ियां

ब्यास-सहारनपुर और ब्यास-हजरत निजामुद्दीन के बीच रेलवे ने चलाई गई स्पेशल रेलगाड़ियां

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलवे द्वारा ब्यास में राधा स्वामी सत्संग के भक्तों की सुविधा हेतु निम्नलिखित मेल एक्सप्रेस स्पैशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:-

1.सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन 04565 सहारनपुर से ब्यास के लिए दिनांक 28.03.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। ट्रेन 04565 सहारनपुर से रात्रि 20:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 02:15 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 04566 ब्यास से सहारनपुर के लिए दिनांक 30.03.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04566 ब्यास से शाम 15:00 बजे प्रस्थान करके रात्रि 20:20 बजे सहारनपुर पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अम्बाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

2. हजरत निजामुद्दीन -ब्यास- हजरत निजामुद्दीन मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 04401 हजरत निजामुद्दीन से ब्यास के लिए दिनांक 27.03.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह ट्रेन 04401 हजरत निजामुद्दीन से शाम 19:40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:05 बजे ब्यास पहुँचेगी। वापसी दिशा में यह स्पेशल ट्रेन 04402 ब्यास से हजरत निजामुद्दीन के लिए दिनांक 30.03.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह ट्रेन 04402 ब्यास से रात्रि 20:35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी। मार्ग में यह ट्रेन नई दिल्ली, सब्जी मंडी, अम्बाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

You may also like

Leave a Comment