Home क्राईम जालंधर : होली के पर्व पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाए कई नाके, अल्कोहल मीटर से की गई चेकिंग

जालंधर : होली के पर्व पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाए कई नाके, अल्कोहल मीटर से की गई चेकिंग

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज लाईन

(पूजा) शुक्रवार को सुबह से ही जहां लोग अपने परिवार वालों के साथ होली का त्यौहार धूमधाम से मना रहे है। वहीं कुछ लोग इस त्यौहार को रंगों के साथ-साथ शराब का सेवन कर हुल्लड़बाजी करते दिखाई दिए।

जालंधर ट्रैफिक पुलिस जोन वन के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनजीत सिंह द्वारा ऐसे हुलड़बाजों पर शिकंजा कसते हुए नाकाबंदी की गई। जहां शराब पीकर हल्ला करते हुए टूव्हीलर सवार लोगों को रोक अल्कोहल मीटर से चेकिंग की गई। जहां कई लोग शराब के नशे में पाए गए। इस दौरान मनजीत सिंह सब- इंस्पेक्टर द्वारा चालान के साथ- साथ मोटरसाइकिलों को भी इंपाउंड किया गया।

वहीं मनजीत सिंह ने बताया कि इस नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति जो कि शराब पीकर मोटरसाइकिल चला रहा था। जब उसे रोकना चाहा तो वह अपनी बाइक को रोकने की बजाय और तेज करने लगा। जब पुलिस ने उसे पकड़ लिया तो पुलिस के सामने हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने लगा।

जोन वन इंचार्ज ने बताया कि यह अभियान शाम तक ऐसे ही जारी रहेगा। यह नाकाबंदी हर आधे घंटे के बाद बदल-बदल कर शहर के कई जगह की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment