Home जालंधर जालंधर: रिहायशी एरिया में बनी फैक्टरी में गैस का हुआ रिसाव, पूरा इलाका सील

जालंधर: रिहायशी एरिया में बनी फैक्टरी में गैस का हुआ रिसाव, पूरा इलाका सील

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: (पूजा मेहरा, सलोनी) थाना मकसूदां के अंतगर्त आते रिहायशी इलाके में बनी कुलदीप आइस फैक्टरी को लेकर विवाद देखने को मिला। आनंद नगर के इलाका निवासियों का कहना है कि उन्होंने इस फैक्टरी को लेकर कई बार शिकायतें भी दी थीं, लेकिन कोई भी हल नहीं निकला। आज फ़ैक्टरी में हुई गैस के रिसाव के कारण पूरा इलाका सील कर दिया गया है।

हाल ही में फैक्टरी को लेकर लोगों ने कई बार विरोध किया था और इस फैक्टरी को बंद करवाने के लिए प्रशासन से भी अपील की थी। इसी मामले में आज फिर से लोगों ने प्रशासन की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कई बार वह इस फ़ैक्टरी की शिकायत प्रशासन को बता चुके है कि यहां से जहरीली गैस के कारण इलाका निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों का आरोप है कि फैक्टरी मालिक का लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका है, लेकिन उसके बावजूद वह रिहायशी इलाके में फैक्टरी चला रहा है।

बताया जा रहा है कि आज फिर फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, जिसको लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम घटना मौके पर पहुंच गई। इलाका निवासियों ने कहा कि कल फैक्टरी की चेकिंग के लिए अधिकारी आए थे। जिसके बाद आज फैक्टरी के कर्मियों द्वारा गैस निकाली जा रही थी। इस दौरान अचानक गैस का रिसाव हो गया। जिसके बाद लोगों ने जब कर्मियों को गैस के रिसाव के लिए कहा गया तो फैक्टरी के कर्मियों द्वारा मोहल्ला निवासियों के साथ गलत व्यवहार किया गया।

वहीं इस मामले में वार्ड नंबर 84 आनंद नगर के पार्षद नीरज जस्सल ने कहा कि इस फैक्टरी का बिजली और पानी का कनेक्शन भी काटा जा चुका है। क्योंकि गैस के कारण मोहल्ले में लोगों को सेहत सम्बन्धी कई समस्यायों सहित माइग्रेन की समस्या भी देखने को मिल रही है। गैस के रिसाव को लेकर नोडल अफसर बलबीर सिंह को सूचना दी गई। जिसके बाद अब दमकल विभाग के कर्मियों द्वार गैस का रिसाव बंद करने का काम जारी है।

जानकारी देते हुए फैक्ट्री मालिक जतिन शर्मा ने कहा कि 6 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। जो आज देखने के लिए फैक्ट्री में पहुंच रहे थे इसी के चलते फैक्ट्री में साफ-सफाई का काम करवाया जा रहा था। मोहल्ला निवासी जो भी कह रहे हैं वह झूठ बोल रहे हैं, यह चाहते हैं कि हमारी फैक्ट्री बंद हो जाए।

You may also like

Leave a Comment