Thursday, March 13, 2025
Home जालंधर MLA रमन अरोड़ा ने किया गुजराल नगर का दौरा

MLA रमन अरोड़ा ने किया गुजराल नगर का दौरा

by Doaba News Line

जल्द पूरा होगा पैच वर्क का काम: विधायक रमन अरोड़ा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते गुजराल नगर का दौरा किया। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने गुजराल नगर पार्क के पास सड़क का कुछ हिसा टूटा हुआ देख तुरंत संबंधित अधिकारियों को फोन कर सड़क पर जल्द से जल्द पैच वर्क करने के निर्देश दिए। इस के साथ विधायक रमन अरोड़ा ने सड़क पर लगे हुए पेड़ों के आस पास बाउंड्री वाल बनाने के भी निर्देश दिए ।

इसके साथ ही विधायक रमन अरोड़ा ने गुजराल नगर पार्क में सोंधीकरण के काम के लिए भी निर्देश जारी किए, जिसमें पार्क की बाउंड्री वाल के पेंट के साथ ओर भी कई काम शामिल हैं। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि गुजराल नगर में आईएमए ऑफ के पास रोड का कुछ हिसा खराब था जिस को मौके पर देख कर तुरंत संबंधित अधिकारियों को ठीक करने के निर्देश दिए। इस के साथ विधायक ने बताया जालंधर केंद्रीय हल्के में विकास के काफी काम चल रहे हैं जो अपने आखिरी चरण में है जिनको जल्द पूरा कर के जनता के हवाले किया जाएगा ।

You may also like

Leave a Comment