Wednesday, March 12, 2025
Home पंजाब गुरदासपुर में जमीन अधिग्रहण को लेकर आमने-सामने हुए किसान और पुलिस, 7 किसान घायल

गुरदासपुर में जमीन अधिग्रहण को लेकर आमने-सामने हुए किसान और पुलिस, 7 किसान घायल

by Doaba News Line

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर पुलिस ने की थी कार्रवाई

दोआबा न्यूज़लाईन

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में किसानों और पुलिस के बीच टकराव की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में बन रहे दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर गुरदासपुर में आज किसानों और पुलिस के बीच बहस के बाद टकराव हो गया। जिसमें 7 किसान घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल आज जिला प्रशासन की टीम पुलिस की मदद से किसानों से जमीन खाली करवाने पहुंची थी।

वहीं पुलिस प्रशासन की टीम ने कार्रवाई के दौरान किसानों की खड़ी फसल पर मशीन चला दी, जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई। वहीं इस दौरान जब किसानों ने जिला प्रशासन की टीम का विरोध किया तो उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। कहा यह भी जा रहा है कि किसानों को पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया। किसानों का यह आरोप है सरकार उन्हें जमीनों का उचित मुआवजा नहीं दे रही है। इसलिए, वे अपनी जमीनों पर खेती कर रहे हैं।

जबकि दूसरी तरफ जिला प्रशासन के अधिकारी का कहना है कि सभी किसानों को उनकी जमीनों का मुआवजा मिल गया है, तो अब ये जमीनें सरकार की हैं। इसलिए इनपर अब किसानों का हक़ नहीं है। वहीं इस घटना पर बोलते हुए किसान नेता पंधेर ने बयान जारी कर कहा कि गुरदासपुर के नंगल चौड़ और भरथ में किसानों को मुआवजा दिए बिना जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण की कोशिश की गई है। जिसका जब किसानों ने विरोध किया तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें 7 किसान जख्मी हो गए हैं। जिन्हें तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अब किसान इस घटना के बाद बैठक कर रहे हैं। जल्द आगे की योजना बनाई जाएगी।

You may also like

Leave a Comment