दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : लुधियाना में विजिलेंस द्वारा तहसीलदार के खिलाफ पर्चा दर्ज होने से नाराज रेवेन्यू अफसरों के सामूहिक छुट्टी पर जाने के बाद मान सरकार ने एक्शन लिया, जहां पंजाब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने यह आदेश दिए कि अगर शाम तक ड्यूटी पर नहीं लौटे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे, जिसके बाद कई जिलों के तहसीलदारों ने देर दोपहर को काम काज संभाला, लेकिन जो ड्यूटी पर नहीं लौटे उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। बीती देर रात सरकार के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा की ओर से कार्रवाई में मोगा, फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहिब के 6 -6 जबकि फिरोजपुर के 2 तहसीलदार व नायब तहसीलदार है। इसी कड़ी में तरनतारन की पट्टी तहसील में तैनात तहसीलदार व राजस्व अधिकारी एसोसिएशन के प्रधान लश्मण सिंह को भी सस्पेंड कर दिया है।
पंजाब सीएम ने सोशल मीडिया पर कर्मचरियों को चेतावनी दी कि यदि तहसीलदार शाम तक काम पर नहीं लौटे तो निलंबित करेंगे। और नई भर्ती का केबिनेट में प्रस्ताव भी लाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उन भ्रष्ट अधिकारियों के आगे नहीं झुकेगी, जो वसूली के आरोपों में पुलिस कार्रवाई का सामना कर रहे है, राजस्व अधिकारी अपने भष्ट अफसरों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई के कारण सामूहिक छुट्टी पर चले गए। सीएम ने कहा कि सामूहिक छुट्टी उन्हें मुबारक। छुट्टी पर गए अधिकारियों के भविष्य का फैसला अब जनता करेगी। लोकतंत्र में सत्ता जनता के हाथ होती है।