Wednesday, March 5, 2025
Home क्राईम थाना मकसूदां की पुलिस ने 2 नशा तस्करों को किया काबू, 105 नशीली गोलियां बरामद

थाना मकसूदां की पुलिस ने 2 नशा तस्करों को किया काबू, 105 नशीली गोलियां बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह के निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहीम तहत जसरूप कौर बाथ पुलिस निरीक्षक (जांच), जालंधर ग्रामीण और सुरिंदर पाल धोगड़ी, पीपीएस उप पुलिस अधीक्षक, उप-मंडल करतारपुर, जिला जालंधर ग्रामीण, एसआई बलबीर सिंह, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन मकसूदां के नेतृत्व में उप-मंडल करतारपुर, जिला जालंधर ग्रामीण की पुलिस पार्टी ने 02 नशा तस्करों से 105 नशीली गोलियां जब्त करके सफलता हासिल की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक उपमंडल करतारपुर सुरिंदर पाल ने बताया कि पुलिस पार्टी एएसआई नरजन सिंह 189 के साथ एक निजी वाहन में सवार होकर किसी बदमाश की मौजूदगी की जांच करने के लिए नंदनपुर व हीरापुर जा रही थी। जब पुलिस पार्टी हीरापुर के गेट पर पहुंची तो लाल रंग की एक्टिव बाइक पर एक लड़का व एक महिला हीरापुर गांव की तरफ से आते दिखाई दिए, जिन्हें शक के आधार पर एएसआई नरजन सिंह ने अपने साथी कर्मचारियों की मदद से रोक कर गिरफ्तार कर लिया। एएसआई ने एक्टिव चला रहे लड़के का नाम व पता पूछा, जिसने अपना नाम सन्नी सहोता पुत्र राम लाल निवासी नंदनपुर, थाना मकसूदा बताया तथा पीछे बैठी महिला ने अपना नाम मनजीत पत्नी राम लाल निवासी नंदनपुर, थाना मकसूदा, जिला जालंधर देहात बताया। पुलिस ने शक के आधार पर पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। उनकी स्कूटी से एक लिफाफा बरामद किया गया। जिसको खोलकर डेझा गया तो उसमें से 105 नशीली गोलियां बरामद की गईं। मोके से उनके पास नशीली गोलियों का कोई लाइसेंस बरामद नहीं हुआ।

उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन मकसूदा, जिला जालंधर में एनडीपीएस अधिनियम 22-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया और प्रारंभिक जांच शुरू की गई। आरोपी सन्नी सहोता और मनजीत उक्तान को माननीय अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड लिया जाएगा और पीछे के संबंधों का पता लगाया जाएगा, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

You may also like

Leave a Comment