Home पंजाब काम छोड़ हड़ताल पर बैठे तहसीलदारों को CM मान की चेतावनी, कह दी ये बड़ी बात…

काम छोड़ हड़ताल पर बैठे तहसीलदारों को CM मान की चेतावनी, कह दी ये बड़ी बात…

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: राज्य भर में तहसीलों पर कामकाज थप पड़ा हुआ है क्योंकि विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई के विरोध में तहसीलदार सामूहिक हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके कारण तहसीलों में आ रहे लोगों को बिना काम करवाए वापिस जाना पड़ रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब राजस्व विभाग के कर्मचारियों को सीएम भगवंत मान ने कड़ी चेतावनी दी है। इसके साथ ही सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को शाम 5 बजे तक ड्यूटी जॉइन करने के लिए कहा गया है और ऐसा न करने पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि “तहसीलदार अपने भ्रष्ट साथियों के पक्ष में हड़ताल पर जा रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार रिश्वतखोरी के खिलाफ है। आम लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए तहसीलों के दूसरे अधिकारियों को कामों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि लोगों के काम न रुकें। तहसीलदारों को सामूहिक छुट्‌टी की शुभकामनाएं, लेकिन छुट्‌टी के बाद कब और कहां जॉइन करना है, यह तो लोग फैसला करेंगे।”

CM मान का ‘X’ पर पोस्ट

बताते चलें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई इस मुहिम के तहत कुछ दिन पहले एक तहसीलदार को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था, जिसके चलते रेवेन्यू अधिकारियों ने हड़ताल का ऐलान किया। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि तहसीलदार जगसीर सिंह, रजिस्ट्री क्लर्क गोपाल कृष्ण सहित अन्य सरकारी कर्मचारियों पर दर्ज मामले रद्द करने तक हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी।

You may also like

Leave a Comment