Home क्राईम मोहाली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली IAS अधिकारी, बाहरी राज्यों के लोगों से नौकरी के नाम पर करता था ठगी

मोहाली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली IAS अधिकारी, बाहरी राज्यों के लोगों से नौकरी के नाम पर करता था ठगी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

मोहाली: पंजाब के मोहाली में एक होटल से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी IAS ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ पैसों की ठगी करता था। आरोपी पूरी तरह असली अधिकारी की तरह बाहर निकलता था और उसने अपनी गाड़ी पर भी भारत सरकार की प्लेट लगा रखी थी। आरोपी की पहचान पवन कुमार निवासी राजस्थान के रूप में हुई है

बताया जा रहा था कि आरोपी किसी व्यक्ति को नौकरी का झांसा दिलाकर यहां लेकर आया था और किसी होटल में रुका था। होटल में आरोपी की लोगों से बहसबाजी हो गई। जिससे वहां के होटल मुलाजिमों को उस पर शक हुआ। इसके बाद होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और उन्होंने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोहाली के थाना फेज-1 की पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपी के पास से नकली आई कार्ड व कई डिपार्टमेंट के दस्तावेज बरामद हुए हैं। हालाँकि अभी तक किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मोहाली पुलिस ने अब आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। कहा यह भी जा रहा है कि जल्द ही सीनियर पुलिस अधिकारी इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करेंगे।

जाँच में पता चला है कि आरोपी 2 लोगों को नौकरी दिलाने के लिए यहां लेकर आया था। जाँच में यह भी पाया गया है की उक्त आरोपी पहले भी बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर पहले मोहाली लेकर आता था। और यहां बढ़िया होटल में ठहरता था। लोगों के सामने ऐसा व्यव्हार करता था कि उस पर किसी को भी शक न हो पाए। लेकिन इस बार उसका व्यव्हार ही उसके लिए आफत बन गया।

You may also like

Leave a Comment