Monday, February 24, 2025
Home पंजाब फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा के फैंस के लिए Sad News, शूटिंग के दौरान हुए चोटिल

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा के फैंस के लिए Sad News, शूटिंग के दौरान हुए चोटिल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के फैंस के लिए एक दुखभरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिसके बाद तुरंत इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस हादसे की जानकारी खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पर अस्पताल के बिस्तर में लेते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को दी है।

बता दें कि गुरु रंधावा इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के सेट पर एक स्टंट सीन को करते हुए गुरु घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि वो घायल स्थिति में अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं, उनकी गर्दन और सिर पर चोट लगी हुई नजर आ रही है। जबकि फोटो में एक्टर स्माइल करते हुए कैमरा के लिए पोज देते नजर आए हैं। फोटो में सिंगर को सर्वाइकल कॉलर के साथ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा रहा है।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए गुरु ने लिखा है कि, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। ‘शोंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद, बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। ” बता दें कि इस फोटो में सिंगर को सर्वाइकल कॉलर के साथ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए है।

You may also like

Leave a Comment