Monday, February 24, 2025
Home जालंधर जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के तबादले के बाद आज जालंधर की नवनयुक्त पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने चार्ज संभाल लिया है। आज आईपीएस धनप्रीत कौर का कमिश्नर ऑफिस पहुँचने पर गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। बता दें कि धनप्रीत कौर जालंधर की पहली महिला पुलिस कमिश्नर बन गई हैं। जालंधर में जेसीपी संदीप शर्मा सहित कई बड़े पुलिस अधिकारियों ने नई पुलिस कमिश्नर का स्वागत किया।

बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने आज दोपहर को कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर कार्यभार संभाला। वहीं उन्होंने कमिश्नर ऑफिस पहुंचते ही पहले उनके अंडर आते सभी विभागों का ब्योरा लिया और संबंधित अधिकारियों से मिली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ सिटी क्राइम के रुझान को लेकर मीटिंग की। मीटिंग में मुख्य तौर पर सभी हल्कों के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने अपने-अपने एरिया के क्राइम व पेडिंग केसों के बारे में उनसे जानकारी साझा की।

CP स्वपन शर्मा का हुआ तबादला, अब Police Commissioner धनप्रीत कौर संभालेंगी जालंधर की कमान

जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा का पंजाब सरकार द्वारा तबादला कर दिया गया। जिसके बाद अब आईपीएस अधिकारी धनप्रीत कौर जालंधर पुलिस कमिश्नर के रूप में शहर की कमान संभालेंगी। बता दें कि धनप्रीत कौर 2006 बैच की आई.पी.एस. आफिसर हैं जोकि पहले लुधियाना रेंज की आई.जी.पी. के तौर पर तैनात थीं। वहीं, स्वपन शर्मा तबादले के बाद अब फिरोजपुर रेंज के डीआईजी बना दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि आईपीएस धनप्रीत कौर अकसर गुंडा तत्वों पर नकेल कसने में कामयाब रही हैं

बता दें कि धनप्रीत कौर पटियाला जिले में पली बढ़ी हैं। वह 2009 से 2011 तक ए.सी.पी. ए.डी.सी.पी.-1 अमृतसर में भी तैनात रही। जिसके बाद 2012 में वह बरनाला में एस.एस.पी. रही। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले उन्होंने नवांशहर के एस.एस.पी. की कमान भी संभाली थी।

You may also like

Leave a Comment