Monday, February 24, 2025
Home जालंधर जालंधर : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में जय शंकर मंदिर बाजार पंजपीर द्वारा निकाली जायेगी भव्य विशाल शोभायात्रा

जालंधर : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में जय शंकर मंदिर बाजार पंजपीर द्वारा निकाली जायेगी भव्य विशाल शोभायात्रा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जय शंकर मंदिर बाजार पंजपीर एसोसिएशन की और से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन 21 फरवरी दिन शुक्रवार को किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पंजपीर एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान प्रधान निर्मल सिंह बेदी ने कहा कि 19वी शोभा यात्रा निकाली जा रही है। जो बाबा लाल दयाल जी के मंदिर प्रताब बाग़ से शुरू होकर सभी बाजारों से होती हुई जय शकर मंदिर आकर समपन्न होगी। आगे उन्होंने कहा कि यह पहली शोभा यात्रा है जो बाजार में निकलती है। ट्रैफिक को लेकर भी सभी इंतजाम किए गए है। शोभायात्रा में शिव तांडव, शिव स्वरूप, राधा कृष्ण स्वरूप, महाकाली व साई जी की पालकी, बाला जी की रथ यात्रा आकर्षण का केंद्र रहेगी। वही अटूट लंगर की सुविधा होगी, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस भव्य विशाल शोभायात्रा में बिल्लियां वाला मंदिर रस्ता मोहल्ला, गुरुद्वारा पंज प्यारे, श्री राधा गोपाल मंदिर, शिव मंदिर, बोहड़ वाला चौक, श्री इच्छापूर्ण बाला जी सेवा समिति, ग्रेटवे मॉडल स्कूल, भैरो मंदिर व सभी धार्मिक संस्थाए सहयोग कर रही है।

इस मौके पर पंडित लखी राम, निर्मल सिंह बेदी, केवल पहलवान, बिट्टू सचदेवा, राजू, हैप्पी आनंद, हर्ष दुआ, सतपाल, संजय नैयर, निशू नैयर, एच डी मल्होत्रा, टिंकू जैन, सौरभ, ईशू, शुभम, विकास, सुमित, सतपाल सुखीजा, गुलशन, विजय चौहान, अज्जू, सुरेंद्र पुरी, प्रीतम शर्मा, विशाल, अशोका गारमेंट, डाबर गारमेंट, अरोड़ा चप्पल, यूनिक फुटवियर, काका चप्पल स्टोर, विकास चप्पल, पप्पू, एकम गारमेंट्स सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment