Monday, February 24, 2025
Home पंजाब लुधियाना में साइकिल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 2 मजदूरों की जलकर मौत

लुधियाना में साइकिल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 2 मजदूरों की जलकर मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर के विश्वकर्मा चौक गिल रोड पर सोनू साइकिल इंडस्ट्री में आज भयानक आग लग गई। हादसे में 2 मजदूरों की जलकर मौत हो गई, जो घटना के वक़्त फ़ैक्टरी में काम कर रहे थे। जबकि 3 अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि वहां काम कर रहे लोगों को अंदर से बाहर आने का मौका तक नहीं मिला।

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने बताया कि अभी तक न तो आग के कारणों का पता चल पाया है और न ही अभी तक मृतकों की पहचान हो पाई है। अभी तक बस यह ही पता चल पाया है कि दोनों मृतक मजदूर प्रवासी थे। उन्होंने यह भी कहा कि फैक्ट्री में न तो आग बुझाने के कोई इंतजाम थे और ना ही मजदूरों की सेफ्टी का कोई प्रबंध था। वहीं पुरे मामले की जांच के बाद मालिक पर सख्त कार्रवाई कर उसे काबू कर लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त फैक्ट्री में साइकिल के कवर और अन्य पार्ट्स का निर्माण किया जाता था। यह घटना श्रमिक सुरक्षा मानकों और बाल श्रम कानूनों के उल्लंघन की ओर इशारा करती है, जिसकी गहन जांच की आवश्यकता है।

You may also like

Leave a Comment