Monday, February 24, 2025
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन के साथ 2 को किया गिरफ्तार, पढ़ें

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन के साथ 2 को किया गिरफ्तार, पढ़ें

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
सीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाई प्वाइंट भगत सिंह कॉलोनी में चेकिंग की तो दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखे। उन्होंने बताया कि गहन तलाशी लेने पर पुलिस ने उक्त युवकों के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिनकी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लव पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी गांव पूहला, थाना भीखी विंध, तरनतारन और नवतेज सिंह उर्फ ​​नव पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी थाना अमरगढ़, तरनतारन के रूप में हुई है।

आगे स्वप्न शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 1, जालंधर में एफआईआर नंबर 10, दिनांक: 07.02.2025, धारा: 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और यदि कोई विवरण होगा तो बाद में साझा किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment