दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : जालंधर से एक बड़ी दुखदाई खबर सामने आई है, जहां सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को तेज रफ़्तार कार ने कुचल दिया। घटना के बाद ऐसी घटनाएं चिंता का विषय बन गई है, क्योकि ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आ रही है। जहां तेज रफ़्तार चालक मासूम लोगो की जान लेते है। ऐसा ही एक मामला जालंधर के भार्गव कैंप में देखने को मिला, तेज रफ़्तार कार ने व्यक्ति को कुचल दिया। हादसा इतना खतरनाक था कि व्यक्ति 7 फीट ऊपर तक उछला। जिसके बाद पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
व्यक्ति कि पहचान राम कुमार पुत्र परसुराम निवासी न्यू मॉडल हॉउस के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार राम कुमार फड़ी लगाकर पुराने बर्तन का लेन-देन का काम करता है। काम से छुट्टी के बाद वह माथा टेकने के लिए भार्गव कैंप में पीर दरगाह मंदिर में गया था, जिसके बाद भार्गव कैंप अड्डे के पास ऑटो का इन्तजार कर रहा था। इसी दौरान कार चालक ने
राम को कुचल दिया। जिसकी मौके पर बहुत तबियत ख़राब हो गई। आसपास के इलाके के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें देर रात ईलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
दूसरी तरफ परिजन पुलिस पर शिकायत न लिखने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना हैं कि पुलिस सेटेलमेंट की बात कर रही है, ताकि मामला शांत करवाया जा सके। सीसीटीवी फुटेज भी हमने खुद ढूढ़ कर निकाली है।