Monday, January 27, 2025
Home क्राईम मोहाली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गुर्गा गिरफ्तार, 1 पिस्तौल समेत 5 जिंदा कारतूस बरामद

मोहाली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गुर्गा गिरफ्तार, 1 पिस्तौल समेत 5 जिंदा कारतूस बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

मोहाली: पंजाब के मोहाली में एसएएस नगर पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने सयुंक्त ऑपरेशन के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के एक प्रमुख गुर्गे को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने आरोपी को एसएएस नगर के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गैंगस्टर की पहचान महफूज उर्फ ​​विशाल खान के रूप में हुई है। जिसके पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में गिरफ्तार आरोपी विशाल खान ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को हथियार समेत लॉजिस्टिक मुहैया करवाने में सहायता की थी। पुलिस अब जल्द ही उसे अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। फिलहाल पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि उक्त आरोपी हथियार कहां से लाता था और किन नंबरों से गोल्डी बराड़ से बात करता था।

वहीं ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि AGTF पंजाब और एसएएस नगर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में आरोपी विशाल खान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर ने पिछले साल सितंबर माह में डेरा बस्सी में एक आईलेट्स सेंटर पर गोलीबारी की थी। आरोपी घटना का मास्टरमाइंड था और तब से फरार चल रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह ट्राइसिटी में अपराध करने की योजना बना रहा था। अपराधी का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस सभी थानों से निकलवा रही है, जिससे पता चला है आरोपी पर 10 के करीब मामले दर्ज हैं।

You may also like

Leave a Comment