Saturday, January 25, 2025
Home पंजाबलुधियाना अगर आपकी भी है मीट की दुकान तो जरूर पढ़ें यह खबर

अगर आपकी भी है मीट की दुकान तो जरूर पढ़ें यह खबर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

लुधियाना : अगर आप की भी मीट की दुकान है तो यह खबर आपके लिए है, क्योकि अब आप ऐसे ही किसी भी जगह पर मीट की शॉप नहीं खोल सकते। इसी कड़ी में लुधियाना में ऐसा ही मामला सामना आया है, जहां जनकपुरी के पास गणेश नगर मार्केट में मीट की दुकानें खुलने के बाद इलाके के लोग और दुकानदारों ने कड़ा विरोध किया है। जिसके बाद मार्केट में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। आसपास के लोगो का कहना है कि हमेशा यहाँ मास की बदबू आती रहती है, जिसके कारण हमने यह आवाज उठाई है। क्षेत्र के लोगो ने थाना डिवीजन नंबर 3 में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

यह धरना किसी के कारोबार के खिलाफ नहीं है अपितु सिर्फ खुद के स्वास्थ्य को देखते हुए लगाया गया है, क्योकि दुकानों पर खुलेआम मुर्गे और बकरे काटे जाते हैं। मृत पशुओं के अवशेष सीवरेज में फेंक दिए जाते हैं, जिससे इलाके की सीवरेज व्यवस्था बुरी तरह से खराब हो गई है। गर्मियों में मास के कारण मखियाँ भिनकती रहती है, जो की बीमारियां फैलाती है।

दुकानदारों का यह भी कहना है की इस मार्किट का नाम भगवान गणेश के नाम पर है, महिलाएं रोजाना मंदिर और गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने जाती हैं। जिसके कारण भावनाएं आहत होती है। जिसके बाद मीट की दुकानों को लेकर शिफ्ट करने की अपील की गई है, ताकि किसी को भी कोई दिक्क्त न हो।

You may also like

Leave a Comment