Wednesday, January 22, 2025
Home राजनीति लुधियाना में इंद्रजीत कौर बनी पहली महिला मेयर, MBA पास

लुधियाना में इंद्रजीत कौर बनी पहली महिला मेयर, MBA पास

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

लुधियाना : पंजाब के कई जिलों में नगर निगम चुनाव सपंन्न हो गए है, इसी कड़ी में जालंधर के बाद अब लुधियाना को भी मेयर मिल गया है।
लेकिन ख़ुशी की बात यह है कि 35 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी महिला को मेयर की कुर्सी संभालने का अवसर मिला है। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर राकेश पराश्रर और डिप्टी मेयर के पद पर परिंस जौहर को चयनित किया गया है।

बताते चले कि नवनियुक्त मेयर इंद्रजीत कौर ने अपने राजनीति सफर की शुरुआत 2022 से की थी, कम समय में ही मेयर के पद पर विजयी होने के बाद उनके चेहरे पर अलग ही ख़ुशी मिली है।

लुधियाना शहर में साफ-सफाई, सीवरेज की समस्या, बुड्डा नाला की सफाई जैसी समस्या बहुत देर से लंबित है। साथ ही ताजपुर रोड पर स्थित कूड़े के डंप को हटाना, अवैध निर्माण पर कार्रवाई, सड़कों का निर्माण और शहर में सिटी बस सेवा शुरू करना प्रमुख चुनौतियां हैं। गौरतलब है कि इंद्रजीत कौर मध्यवर्गीय परिवार से हैं। 37 वर्षीय इंद्रजीत ने बीकॉम और एमबीए की डिग्री हासिल की है, उनके पति रवि आनंद होजरी के कारोबार को सँभालते है।

इस दौरान नवनियुक्त मेयर इंदरजीत ने सबसे पहले जनता का धन्यवाद किया और कहा कि मै सबकी उम्मीदों पर खड़ी उतरूंगी। उनके समक्ष शहर की सैकडों समस्याएं हैं, लेकिन वह मिल-बैठकर सारी समस्याओं का हल करेंगी और सभी को साथ लेकर चलेंगे। लुधियाना को बेहतरीन सिटी बनाउंगी।

You may also like

Leave a Comment