Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने किया मॉडल टाउन स्थित निक्कू पार्क का दौरा

DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने किया मॉडल टाउन स्थित निक्कू पार्क का दौरा

by Doaba News Line

कहा, पार्क की नुहार बदलने के लिए नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आज निक्कू पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए झूलों, पार्क की साफ़-सफ़ाई, रोशनी के प्रबंध आदि का जायजा लिया। यहां निक्कू पार्क में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों और चिल्ड्रेन पार्क समिति के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जिन झूलों की मुरम्मत होने वाली है उनको ठीक करवाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्क की नुहार बदलने के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनके ध्यान में लाई जाए। उन्होंने समिति और नगर निगम के अधिकारियों को पार्क की हर तरफ से साफ़-सफ़ाई यकीनी बनाने की हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि पार्क के बाहर से रोज़ाना कूड़ा उठाना यकीनी बनाया जाए। इसके अलावा पार्क में पत्तों एंव अन्य अवशेष के निपटारे के लिए नगर निगम को पार्क में पिटस के लिए जगह की निशानदेही करने को कहा, ताकि अवशेष से खाद बनाई जा सके।

वहीं निक्कू पार्क को ओर बढ़िया बनाने पर ज़ोर देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह पार्क बच्चों के लिए मनोरंजन का बड़ा स्थान होने के साथ-साथ शहर की पहचान का भी प्रतीक है। उन्होंने समिति सदस्यों को पार्क में नए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने के अलावा पुराने खराब कैमरों की तुरंत मुरम्मत करवाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा पार्क में शाम के समय रोशनी के प्रबंधों का जायजा लेते हुए बच्चों और लोगों की सुविधा के लिए पार्क में जल्द से जल्द फ्लड लाईटें लगवाने को कहा। वहीं मीटिंग में एस.डी.एम.रणदीप सिंह हीर, ज्वाईंट कमिश्नर जालंधर नगर निगम मनदीप कौर के अलावा जालंधर नगर निगम और अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment