चीन में भूकंप से 53 की मौत, 62 घायल
दोआबा न्यूज़लाईन
दिल्ली: भारत के कई राज्यों में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार यूपी, बिहार सहित राजधानी दिल्ली तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इसका केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत बताया जा रहा है, जहां इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह 6:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो करीब 15 सेकंड तक रहे। बताया जा रहा कि इसके अलावा जलपाईगुड़ी में सुबह 6:35 बजे और उसके कुछ समय बाद कूच बिहार में भी झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है।
भारत और नेपाल सहित चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह आए भूकंप से 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 घायल बताए जा रहे हैं। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक लोकल अधिकारी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं, इस वजह से हताहतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय समयानुसार सुबह 6.30am आए इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
हालांकि लोग भूकंप के झटकों से डर के मारे अपने-अपने घरों से बहार निकल आए। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना सहित दिल्ली-NCR और UP में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि बिहार में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। जानकारी के अनुसार करीब 5 सेकेंड तक धरती हिलती रही। भूकंप इतना तेज था कि लोग भय के मारे घरों से बाहर निकल आए।
वहीं नेपाल सरकार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि आज सुबह नेपाल में जो भूकंप महसूस किया गया, उसका केंद्र नेपाल-चीन सीमा तिब्बत के डिंगे कांती में था। उस इलाके में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई है। सुबह 6:35 बजे आए भूकंप से नेपाल के ज्यादातर हिस्से हिल गए। इससे तिब्बत क्षेत्र के साथ-साथ नेपाल के पूर्व से मध्य क्षेत्र को भी बड़ा झटका लगा। भूकंप से कहां और कितना नुकसान हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।