Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जिला प्रशासकीय कप्लेक्स में कैंटीन के ठेके की नीलामी अब 2 जनवरी को होगी

जिला प्रशासकीय कप्लेक्स में कैंटीन के ठेके की नीलामी अब 2 जनवरी को होगी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: जिला प्रशासकीय कम्प्लेक्स में टाइप-1 सेवा केंद्र में निर्मित कैंटीन के ठेके की नीलामी खुली बोली के तहत 2 जनवरी, 2025 को की जा रही है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पहले यह बोली 30 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी, जो उक्त तिथि को पंजाब बंद होने के कारण अब 2 जनवरी को सुबह 11 बजे अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में उनके कोर्ट रूम नं. 18, ग्राउंड फ्लोर, दफ्तर डिप्टी कमिश्नर जालंधर में की जा रही है।

वहीं प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कैंटीन (टाइप 1 सर्विस सेंटर डी.ए.सी.) के ठेके के लिए आरक्षित बोली (दिनांक 03-01-2025 से 31-03-2026 तक) 1,80,000 रुपये और सिक्योरिटी रुपये तय 50,000 की राशि रकम होगी। उन्होंने आगे बताया कि बोली में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता को अपना आवेदन और सुरक्षा राशि का बैंक ड्राफ्ट डीसी-कम-चेयरमैन ओ एंड एम सोसाइटी, जालंधर, डिप्टी कमिश्नर कार्यालय, जालंधर, (नजारत शाखा) कमरा नंबर 123 में बोली की तारीख से एक दिन पहले 123 रुपये पहली मंजिल, डीएसी, जालंधर में जमा करनी होगी।

प्रवक्ता ने और अधिक जानकारी देते हुए आगे यह भी बताया कि इस बोली की शर्तें कार्यालय, डिप्टी कमिश्नर( नजारत शाखा) कमरा नं. 123, पहली मंजिल डी.ए.सी. परिसर काम वाले दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक देखी जा सकती हैं। इस नीलामी सूचना से संबंधित कोई भी शुद्धिपत्र/संशोधन जालंधर की वेबसाइट (www.jalandhar.nic.in) पर अपलोड किया जाएगा और इस संबंध में अलग से कोई विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment