Saturday, January 18, 2025
Home पंजाब रेलवे ने अमृतसर-मुंबई के बीच चलाई स्पेशल ट्रेनें, त्योहारी सीजन के चलते लिया फैसला

रेलवे ने अमृतसर-मुंबई के बीच चलाई स्पेशल ट्रेनें, त्योहारी सीजन के चलते लिया फैसला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

फिरोजपुर: भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहारों और विंटर हॉलीडेज को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा:-

04662/04661 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल-अमृतसर आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी:-

ये आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04662 अमृतसर से मुंबई सेंट्रल के लिए 24 दिसंबर और 28 दिसंबर को सुबह 06:35 बजे अमृतसर से प्रस्थान करके अगले दिन शाम 17:45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। वापसी में आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04661 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के लिए 25 दिसंबर और 29 दिसंबर को रात्रि 23:05 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 10:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

बता दें कियह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अम्बाला छावनी, नई दिल्ली, पलवल, मथुरा, कोटा, शामगढ़, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, उधना, वलसाड, वापी तथा बोरीवली रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

वहीं रेलयात्री यात्रा के दौरान ट्रेन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या सुझाव के लिए रेल मदद संख्या 139 पर संपर्क कर सकते हैं। इस नंबर पर यात्री ट्रेन संबंधित पूछताछ, PNR status, टिकट की उपलब्धता, ट्रेन आगमन-प्रस्थान आदि पूछताछ के लिए एक SMS भेजकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment