Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस का प्रभावशाली पोलिसिंग में स्थापित नया कीर्तिमान

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस का प्रभावशाली पोलिसिंग में स्थापित नया कीर्तिमान

by Doaba News Line

अपराध के 24 घंटों के अंदर 70 ग्राम सोने के साथ 1 स्नैचर को किया गिरफ्तार

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस ने प्रभावी और उत्तरदायी पुलिसिंग का एक नया मानदंड स्थापित करते हुए शहर के एक व्यक्ति से 70 ग्राम सोना चुराने के बाद 24 घंटे के भीतर एक स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक अज्ञात युवक ने एक महिला से हैंडबैग छीन लिया है।

उन्होंने बताया कि बैग में 7 तोला सोने का हार, 2 मोबाइल फोन, नकदी आदि कीमती सामान था। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर 7 में आईपीसी की धारा 304 (2) के तहत एफआईआर नंबर 145 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आरोपी की पहचान दानियाल पुत्र सलीम निवासी गांव उस्मानपुर, जालंधर के रूप में हुई। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 70 ग्राम सोना और अन्य सामान बरामद कर लिया। स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment