Thursday, November 14, 2024
Home जालंधर जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 32 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान की करवाई लिफ्टिंग

जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 32 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान की करवाई लिफ्टिंग

by Doaba News Line

जिले में अब तक हुई 269520 मीट्रिक टन लिफ्टिंग

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जिला जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आज कहा की जिला प्रशासन द्वारा अनाज मंडियों में धान की फसल की लिफ्टिंग को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसके अंतर्गत एक दिन में 32,629 मीट्रिक टन फसल की लिफ्टिंग की गई है। धान के खरीद प्रबंधों का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि खरीद एजेंसियां द्वारा अब तक कुल 269520 मीट्रिक टन फसल की लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिले में धान की खरीद प्रक्रिया को उचित ढंग से पूरा करने के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जा रही।

जिले के किसानों को 1471 करोड़ रुपए की अदायगी: डिप्टी कमिश्नर

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मंडियों में निर्विघ्न खरीद, समय पर अदायगी और लिफ्टिंग को यकीनी बनाने के लिए प्रबंधों की लगातार समीक्षा कर रही है। डॉ.हिमांशु अग्रवाल ने बताया की किसानों से खरीदी गई धान की अब तक 1471 करोड़ रुपए की अदायगी सुनिश्चित की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले की सभी अनाज मंडियों में धान की तेजी के साथ लिफ्टिंग को यकीनी बनाया जा रहा है और आने वाले दिनों में लिफ्टिंग की प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी, जिस सम्बन्धित अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके है।

वहीं डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही करने वालों खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिले की मंडियों में धान की लिफ्टिंग और अधिक उचित ढंग से करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को किसी प्रकार की मुश्किल पेश न आए। उन्होंने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता दोहुराते हुए कहा की खरीद प्रक्रिया को उचित ढंग से चलाया जाएगा। बता दें कि अब तक मंडियों में आई 6,77,485 मीट्रिक टन धान में से खरीद एजेंसियां द्वारा 6,71,805 मीट्रिक टन फसल खरीदी जा चुकी है।

You may also like

Leave a Comment