Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर जालंधर DC ने मुलाजिमों को दिया दिवाली का तोहफा, चार सेवादारों को पदोन्नति देकर क्लर्क बनाया

जालंधर DC ने मुलाजिमों को दिया दिवाली का तोहफा, चार सेवादारों को पदोन्नति देकर क्लर्क बनाया

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने दीपावली की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स में प्रशासन के अधिकारियों व मुलाजिमों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। उन्होंने यहां मौजूद सभी अधिकारियों व मुलाजिमों को इस पवित्र त्योहार की बधाईयां दी और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोशनी का यह त्योहार सबकी जिंदगी खुशियों के उजाले से भर दे।

इस दौरान उन्होंने डीसी दफ्तर के कुछ मुलाजिमों को पदोन्नति पत्र देकर दिवाली का तोहफा दिया। डिप्टी कमिश्नर ने सेवादार के पद पर तैनात संजीव कुमार, अनीता भारती, आकाशदीप और अमरजीत कौर को बतौर क्लर्क पदोन्नत करते हुए उन्हें पदोन्नति पत्र सौंपे। इसी तरह उन्होंने अनुकंपा के आधार पर प्रभजोत सिंह को नियुक्ति पत्र दिया। जिन्हें उनके पिता की मृत्यु के बाद यह नौकरी प्राप्त हुई है।


डिप्टी कमिश्नर ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये सभी मुलाजिम पूरी तनदेही व मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी के जरिए उन्हें जनता की सेवा करने का मौका मिला है और इस कार्य में कड़ी मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान उन्होंने पदोन्नत हुए सभी क्लर्कों को जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने और अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाने की सलाह दी। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने यहां मौजूद प्रशासकीय स्टाफ के साथ बातचीत भी की। 

You may also like

Leave a Comment