Saturday, January 18, 2025
Home एजुकेशन पंजाब के विभिन्न स्कूलों में आज हुई मेगा PTM, नंगल के एक स्कूल में पहुंचे CM मान

पंजाब के विभिन्न स्कूलों में आज हुई मेगा PTM, नंगल के एक स्कूल में पहुंचे CM मान

by Doaba News Line

CM ने PTM में पेरेंट्स और स्टूडेंट्स से की खास मुलाकात

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: प्रदेश भर के 20 हजार स्कूलों में आज यानि मंगलवार को मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत सारे विधायक और मंत्री राज्य के अलग-अलग स्कूलों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स और उनके परिजनों से मुलाकात भी की। इस मौके पर शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस और सांसद मालविदंर सिंह कंग भी CM मान के साथ मौजूद थे।

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नंगल के सरकारी स्कूल में पहुंचे। जहां PTM में शामिल होकर उन्होंने बच्चों के अभिवावकों को बच्चों पर पढ़ाई का दवाब न बनाने की सलाह दी। उन्होंने पेरेंट्स से यह भी कहा है कि बच्चे जो चाहते हैं, उन्हें कर लेने दें। उन पर यकीन करें और उनकी सराहना करें। क्योंकि प्रत्येक बच्चे को भगवान ने कोई न कोई टैलेंट जरूर दिया होता है। विशेष सलाह उन्होंने पेरेंट्स को यह दी कि कभी भी अपने बच्चे की तुलना किसी दूर बच्चे से न करें।

वहीं सीएम मान ने इस दौरान यह भी कहा कि 10 हजार से अधिक बच्चे स्कूल में चल रही बस सर्विस का फायदा उठा रहे हैं। इन स्टूडेंट्स में 7200 लड़कियां हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों में टैलेंट की कमी नहीं है, बस उन्हें माहौल देने की जरूरत है। हमारी सरकार ने युवाओं के टैलेंट का मौका दिया है। इसके अलावा मोहाली, संगरूर सहित कई जिलों में पंजाब के विभिन मंत्रियों ने सरकारी स्कूलों में जाकर आयोजित PTM का जायजा लिया।

You may also like

Leave a Comment