Sunday, November 24, 2024
Home जालंधर किसानों ने कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत को सौंपा ज्ञापन, दिया अल्टीमेटम

किसानों ने कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत को सौंपा ज्ञापन, दिया अल्टीमेटम

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पंजाब के जालंधर में किसानों ने कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत को एक मांगपत्र सौंपा। इस दौरान किसानों ने आम आदमी पार्टी पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि किसानों की किसी को चिंता नहीं है, सभी अपनी-अपनी मौजा मान रहे है। पंजाब में धान की फसल मंडियों में पहुंच चुकी है। लेकिन आम आदमी पार्टी की तरफ से अब तक बाजारों में सब अधूरा है। पंजाब सरकार हमेशा 1 अक्टूबर से धान की बोली शुरू करती है, लेकिन आज हम आपको स्थिति के बारे में बताना चाहते हैं कि आढ़ती, पल्लेदार और सेलर मालिक सभी हड़ताल पर हैं कुछ क्षेत्रों में गेहूँ बोया जाता है तो कुछ में कामद बोया जाता है।

लेकिन सामने धान की तौल नहीं होने के कारण 126 बी को खेतों में पकाकर नीचे लगाया जा रहा है। हमें बताएं कि हम कहां जाएं। अगर आपकी सरकार ने तुरंत बोली शुरू नहीं की तो हम सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे। अगर हमारी मांगे ना पूरी की गई तो संघर्ष को और तेज किया जायेगा। पंजाब में खाद की बहुत बड़ी समस्या है, इसका भी प्रबंधन किया जाना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment