Thursday, November 14, 2024
Home ऑटो भारत में लॉन्च हुआ Porsche 911 Turbo का नया स्पेशल edition, कीमत जान रह जायेंगे दंग

भारत में लॉन्च हुआ Porsche 911 Turbo का नया स्पेशल edition, कीमत जान रह जायेंगे दंग

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

ऑटो: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी पोर्शे ने मार्किट में बड़ा धमाका करते हुए Porsche 911 Turbo के नए ऑडिशन को लॉन्च किया है। दरअसल Porsche 911 Turbo को 50 वर्ष पूरे हो गए हैं और कार की 50वीं सालगिरह पूरे होने के मौके इसके नए एडिशन को मार्किट में लाया गया है। इस स्पेशल एडिशन की कीमत 4.05 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम बताई जा रही है। आगे जानते हैं इस लग्जरी कार की खूबियों के बारे में।

Porsche 911 Turbo: डिजाइन

Porsche 911 Turbo 50 Years Edition में 911 RSR टर्बो कॉन्सेप्ट की याद दिलाने वाले ग्राफिक्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें विशेष टर्बो बैजिंग, खास विनाइल डिकल्स और अद्वितीय टर्बोनाइट एक्सेंट हैं, जो इसके ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते हैं। क्लासिक हेरिटेज डिज़ाइन पैकेज में सैटिन व्हाइट ग्राफ़िक्स के साथ फ्रेश एवेंटुरिन ग्रीन मेटैलिक पेंट भी शामिल है। कार के पीछे की तरफ गोल्ड-फिनिश टर्बो 50 और पोर्शे का लोगो लगा हुआ है।

इंजन:

वहीं अगर बात करें इंजन की तो कंपनी ने 911 Turbo के स्पेशन एडिशन में 3.7-लीटर ट्विन-टर्बो फ्लैट-सिक्स पेट्रोल इंजन दिया है, जो 650 bhp की पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार महज 2.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 330 किमी/घंटा है।

You may also like

Leave a Comment