Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर शहीद उद्यम सिंह नगर के रॉक गार्डन पार्क में 11 सांपों का सफल रेस्क्यू

शहीद उद्यम सिंह नगर के रॉक गार्डन पार्क में 11 सांपों का सफल रेस्क्यू

by Doaba News Line

विधायक रमन अरोड़ा के प्रयासों को लोगों ने सराहा

दोआबा न्यूज़लाईन

DOABA NEWSLINE BREAKING जालंधर : Successful rescue of 11 snakes in Rock Garden Park of Shaheed Udyam Singh Nagar. महानगर के शहीद उधम सिंह नगर के रॉक गार्डन पार्क में सांप निकलने की सूचना मिलने पर विधायक रमन अरोड़ा स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे और सांप पकड़ने वाली टीम को बुलाया।

जानकारी देते हुए विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि उनको किसी ने सूचना दी थी कि उधम सिंह नगर के रॉक गार्डन पार्क में कई सांप घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया और सांप पकड़ने वाले को बुलाया। आगे उन्होंने बताया कि सपेरे ने बड़ी मशकत के साथ रॉक गार्डन पार्क में से एक नहीं पूरे 11 सांपो का रेस्क्यू किया। विधायक रमन अरोड़ा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको भी कहीं सांप नज़र आये तो घबराये नहीं। अगर आप सांप को पकड़ने में माहिर नहीं हैं तो उसे पकड़ने की कोशिश ना करें और ना ही उसे मारने की कोशिश करें। क्योंकि सांप को मारना कानूनन अपराध है। आप किसी सपरे को बुलाएँ। इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा के प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया।
इस मौके पर सीनियर आप नेता राजकुमार मदान, विशाल शर्मा, मुनीश बजाज सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment