Saturday, August 16, 2025
Home Uncategorized जिला कांग्रेस कमेटी शहरी द्वारा कांग्रेस भवन में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

जिला कांग्रेस कमेटी शहरी द्वारा कांग्रेस भवन में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी शहरी द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और उपस्थित सभी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद किया गया।

इस अवसर पर परगट सिंह विधायक और पूर्व मंत्री, अवतार सिंह जूनियर बावा हेनरी विधायक, राजिंदर बेरी पूर्व विधायक और अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहरी, सुरिंदर कौर हलका प्रभारी जालंधर पश्चिम, मनोज कुमार मनु वड़िंग, नरेश वर्मा, प्रेम नाथ दकोहा, ब्रह्म देव सहोता, मनदीप जस्सल, रविंदर लाडी, रशपाल जाखू, विपन कुमार, डॉ. जसलीन सेठी, अवतार विरदी, निशांत घई, अनिल कुमार, प्रभुदयाल भगत, यशपाल, एडवोकेट सूरज प्रकाश लाडी, बचन लाल, विजय दकोहा, प्रेम सैनी, किशन लाल मट्टू, आलम चुगिट्टी, अश्वनी शर्मा, दविंदर सिंह, प्रेम सैनी, डॉ. जसलीन सेठी, रणजीत राणो, सरबजीत पिंकी, सुरजीत कौर, मनदीप कौर, जसविंदर जस्सी, रणजीत कौर मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment