Saturday, January 18, 2025
Home एजुकेशन विदेश में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे सरकारी स्कूलों के 72 अध्यापक: हरजोत बैंस

विदेश में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे सरकारी स्कूलों के 72 अध्यापक: हरजोत बैंस

by Doaba News Line

ट्रेनिंग के लिए इच्छुक अध्यापक करें ऑनलाइन आवेदन

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वार शिक्षा के स्तर को और ऊँचा उठाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग मुहैया करवाने के लिए उन्हें फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कु में भेजने का फैसला किया गया है। इस बात की पुष्टि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग प्रदान करवाने का फैसला पंजाब सरकार द्वारा लिया गया है। उनके अनुसार यह ट्रेनिंग तीन हफ्तों की होगी। उन्होंने बताया कि फरवरी 2023 से अब तक कुल 198 प्रिंसिपलों और शिक्षा प्रशासकों को सिंगापुर की दो संस्थाओं- प्रिंसिपल अकादमी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिंगापुर इंटरनेशनल में लीडरशिप विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके अलावा 100 हेडमास्टरों को आईआईएम अहमदाबाद में लीडरशिप, स्कूल प्रबंधन, शिक्षा विभाग में एआई और भागीदारी संबंधित ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

शिक्षा मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया कि ट्रेनिंग के लिए इच्छुक अध्यापक 24 सितंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनिंग से संबंधित अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट “ई-पंजाब पोर्टल” से प्राप्त की जा सकती है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जो अध्यापक इस ट्रेनिंग पर जाने के लिए आवेदन करेंगे, उनके पढ़ाने की विधि की पुष्टि उन छात्रों और उनके माता-पिता से भी की जाएगी तथा जिन्होंने उनसे पहले शिक्षा प्राप्त की है या जो वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment