दोआबा न्यूज़लाईन
शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर लगाम कस रही है। इसी कड़ी में आज हिमाचल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिमला ISBT से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने तस्करों के कब्जे से आधा किलो से अधिक अफीम भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं और यहां शिमला में रहकर नशा तस्करी को अंजाम देते थे। आरोपियों की पहचान थिंग बहादुर उम्र 38 साल पुत्र धन बहादुर मकवानपुर नेपाल व जय लाल थापा उम्र 31 साल पुत्र खड़कजीत थापा जुमला अंचल कुनाली नेपाल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को राजधानी शिमला के पुलिस थाना बालूगंज पुलिस की एक टीम ने ISBT क्षेत्र में गश्त के दौरान नया बस स्टैंड टूटी कंडी में दो व्यक्तियों से शक के आधार पर पूछताछ की। पूछताछ के बाद तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से 509.220 ग्राम अफीम मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
वहीं जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नेपाल से काम के सिलसिले में शिमला आए थे और यहां मजदूरी का काम करते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को ISBT से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।