Saturday, January 18, 2025
Home पंजाब करंट लगने से 2 श्रद्धालुओं की मौत, 7 लोग घायल

करंट लगने से 2 श्रद्धालुओं की मौत, 7 लोग घायल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

मोगा : मोगा के कोट सदर खान गांव से दुखदाई खबर सामने आ रही है, जहां नगर कीर्तन के दौरान करंट लगने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी ले जा रही बस हाईटेंशन तारों को छू गई, जिससे यह हादसा हुआ। घायलों को कोट इस खान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने बताया कि गांव में ही गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब स्थित है। प्रबंधक कमेटी की ओर से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। पालकी साहिब वाली बस में आया करंट जानकारी के अनुसार, कल यानी शुक्रवार को उक्त नगर कीर्तन रखा गया था। बस में पवित्र पालकी सजाई गई थी। जैसे ही नगर कीर्तन गांव के बीच में पहुंचा तो पालकी साहिब के ऊपरी खंभे हाईटेंशन तारों के संपर्क में आ गए। जिससे बस में करंट आ गया।

बस में करंट लगने अफरा तफरी बस में करंट आने से अफरा तफरी मच गई थी। इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। जिनकी पहचान हरजिंदर कौर, कुलदीप कौर, सुरजीत सिंह, कुलदीप कौर, जोगिंदर कौर, मंजीत कौर और राज कौर के रूप में हुई है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी परिजनों के मुताबिक. 2 महिलाओं की भी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। मीडिया से बातचीत में कोट इसे खां के एसएचओ अर्शप्रीत सिंह ने कहा- हम अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment