Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर में ध्यान गुरु “अर्चना दीदी” का लगेगा 2 दिवसीय ऊँकार साधना-चक्र ध्यान शिविर

जालंधर में ध्यान गुरु “अर्चना दीदी” का लगेगा 2 दिवसीय ऊँकार साधना-चक्र ध्यान शिविर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर के गीता मंदिर और अर्बन एस्टेट, फेज़- 1 में 14 दिसंबर दिन शनिवार और 15 दिसंबर दिन रविवार को
ऊँकार साधना-चक्र ध्यान शिविर लगाया जा रहा है।

इस ध्यान शिविर की विस्तार से जानकारी निचे दी गई है;-

शनिवार, 14 दिसंबर 2024
सायं 4:00 से 6:30 बजे

रविवार, 15 दिसंबर 2024
प्रात: 8:00 से 10:30 बजे
सायं 4:00 से 6:30 बजे

स्थान: गीता मंदिर , अर्बन एस्टेट, फेज़- 1 ,जालंधर (पंजाब)

” ऊँकार साधना – चक्र ध्यान शिविर के लाभ:-
*पुण्यों की जागृति, ऊर्जा का जागरण, आंतरिक प्रसन्नता , समृद्धि और सफलता की प्राप्ति ।
*आध्यात्मिक एवं भौतिक – दोनों क्षेत्रों में सफ़लता ।
*सौभाग्य में वृद्धि।
*एकाग्रता , जागरूकता एवं स्मरण शक्ति के विकास में सहायक ।
*मन, बुद्धि एवं आत्मा का शुद्धिकरण ।
*चक्रों एवं कुंडलिनी शक्ति के जागरण में सहायक
*शारीरिक एवं मानसिक निरोगता में सहायक।

वे साधक अत्यंत भाग्यशाली हैं जो नववर्ष का मंगलमय प्रारंभ इस साधना के माध्यम से अपनी आंतरिक ऊर्जा को जागृत करने का परम सौभाग्य प्राप्त कर पाएंगे। परम पूज्य ध्यान गुरु- “अर्चना दीदी” के सान्निध्य में कृपाओं और आशीर्वाद प्राप्त करें। इस स्वर्णिम अवसर को न चूकें। आज ही अपना स्थान आरक्षित करें।

☎ अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें :
9999-317733
9999-303130

8800-750750

You may also like

Leave a Comment