Thursday, August 28, 2025
Home पंजाब फिरोजपुर मंडल में किया जा रहा है ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ अभियान का आयोजन

फिरोजपुर मंडल में किया जा रहा है ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ अभियान का आयोजन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

फिरोजपुर: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में 22 मई से 5 जून, 2025 तक ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ अभियान, प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों द्वारा मनाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आज दिनांक 28 मई को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी की अगुआई में वाणिज्य निरीक्षकों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्थित सभी खाद्य स्टालों का विस्तृत निरीक्षण किया।

वहीं निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्टेशनों के वेंडरों को हिदायत दी गई कि एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग ना करें I अक्सर यात्री ट्रेन में यात्रा करने के बाद पानी की खाली बोतल को ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर ही छोड़कर चले जाते हैं, जिसकी वजह से न केवल प्रदूषण होता है, बल्कि गंदगी भी फैलती है।

इस समस्या से निजात पाने के लिए मंडल के अमृतसर और लुधियाना रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन लगी हुई है। इस मशीन में पानी की खाली प्लास्टिक की बोतलें, पेय पदार्थों की बोतल, पॉलिथीन, प्लास्टिक निर्मित चम्मच व अन्य सामानों को डालने पर नष्ट कर देती है जिससे ना प्रदूषण होता है और ना ही गंदगी फैलती है। इस दौरान रेलयात्रियों को प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन का उपयोग करने हेतु तथा उनको स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में रेलवे को सहयोग देने हेतु जागरूक किया गया।

You may also like

Leave a Comment