

दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : कांग्रेस लीडर बलजीत सैंभी ने जालंधर नार्थ हलके के विधायक अवतार हैनरी जूनियर को गुलदस्ता भेंट कर नवबर्ष की वधाई दी। इस मौके पर नवबर्ष में अपने इलाके के विकास कार्यों और जनहित से जुड़े कार्यों को लेकर तेजी से आगे बढ़ने की कामना की। MLA अवतार हैनरी जूनियर ने भी सभी को नवबर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे भी जनता की भलाई के कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने के लिए हमेशा प्रयास करते रहेंगें।
इस मौके पर बबलू खन्ना ,दीपक ,राजेश लाडी,सुरजीत बिट्टू ,जतिंदर मार्शल ,सुनील सैनी ,अनुराग कम्बोज ,ईष्टपाल चड्डा ,दर्शन ,मुनीश और गुलशन आदि मौजूद थे।



