Home दिल्ली देर रात वक्फ बिल लोकसभा में पास

देर रात वक्फ बिल लोकसभा में पास

by Doaba News Line

नई दिल्ली : लम्बी बहस के बाद लोकसभा में वक्फ बिल पास हो गया। वक्फ बिल के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। बिल के पक्ष में केंद्र सरकार की सहयोगी पार्टियों के वोट मिलने से बिल लोकसभा में आसानी से पास हो गया।

बता दें कि आज बिल को राज्यसभा में पेश किया जायेगा। जिसमें बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय रखा गया है।

कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार पर लोकसभा में आरोप लगते हुए कहा ,कि सरकार की नजर एक विशेष समुदाय की जमीन पर है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल संशोदन होने पर मुकदमेबाजी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हम संशोदन के विरोध में नहीं है ,बल्कि कानून को और मजबूत बनाना चाहिए। इस संशोदन से तो देश में सिर्फ और मुकदमेबाजी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि किरेन रिजिजू ने अपने भाषण में सदन को गुमराह किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अपने x पर लिखा ” वक्फ बिल मुसलमानों को उनकी सम्पति और अधिकारों से वंचित करने का हथिआर है। यह बिल संविधान पर हमला है। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,भाजपा और उनके सहयोगियों की मुसलमानों के खिलाफ साजिश है। यह कदम सिर्फ मुसलमानों को निशाना बना रहा है।

You may also like

Leave a Comment