दोआबा न्यूज़लाईन
श्रीनगर: इंडियन रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की है। बता दें कि जल्द ही कटरा-श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी। जिसका आज ट्रायल किया गया। जानकारी के अनुसार आज ट्रायल के दौरान ट्रेन कटरा से सुबह 8 बजे रवाना हुई और 11 बजे कश्मीर के अंतिम स्टेशन श्रीनगर पर पहुंची। ट्रेन ने करीब 160 किलोमीटर का सफर 3 घंटे में पूरा किया।
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बीते दिन यानि शुक्रवार को जब जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो प्लेटफार्म पर खड़े सैकड़ों यात्री इसको देखने के लिए उमड़े। यह खुशी इसलिए थी क्योंकि पहली बार जम्मू-कश्मीर को वंदे भारत ट्रेन का वरदान मिल रहा है, जिससे उनका सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा। शनिवार को आज ट्रेन का ट्रायल पूरा हुआ।
जानकारी के अनुसार ये वंदे भारत ट्रेन कश्मीर के मौसम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। यह ट्रेन बर्फबारी में भी आसानी चल सकेगी। ट्रेन में हीटिंग सिस्टम लगाया हुआ है जो पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने से रोकेगा। वहीं ड्राइवर के केबिन में भी हीटिंग सिस्टम है जिसके कारण विंडशील्ड और एयर ब्रेक माइनस टेंपरेचर में भी काम करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि PM मोदी फरवरी में इसका उद्घाटन करेंगे।
टाइमिंग
वहीं अगर ट्रेन के टाइम टेबल की बात करें तो कहा जा रहा है कि यह ट्रेन सुबह 8:10 पर जम्मू के कटरा से चलेगी और श्रीनगर 11:20 बजे पहुंचेगी।वहीं वापसी में ये गाड़ी 12: 45 बजे श्रीनगर से निकलेगी और दोपहर के 3:55 पर कटरा पहुंचेगी। वहीं वापसी में ये गाड़ी 12: 45 बजे श्रीनगर से निकलेगी और दोपहर के 3:55 पर कटरा पहुंचेगी।