Home दिल्ली परिवार सहित भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, दिल्ली एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ओनर से हुआ स्वागत

परिवार सहित भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, दिल्ली एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ओनर से हुआ स्वागत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सोमवार को सुबह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भारत पहुंचे हैं। आज वेन्स परिवार का दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। उपराष्ट्रपति वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनका प्लेन सुबह 9:45 पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया। यहां कलाकारों ने वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने पारंपरिक नृत्य पेश किया।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह वेंस परिवार दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर गए। जिसके बाद वेन्स परिवार सहित दिल्ली के जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज म्पोरियम देखने के लिए गए। जहां भारतीय हस्तशिल्प के उत्पाद मिलते हैं। बता दें कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है। सूत्रों के अनुसार उपराष्ट्रपति वेन्स 4 दिन भारत में ही रहेंगे। कहा यह भी जा रहा है कि आज शाम वेंस परिवार के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने डिनर होस्ट किया है। वहीं इस भारतीय दौरे के दौरान वेंस विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से भी मुलाकात करेंगे।

You may also like

Leave a Comment