Home पंजाबमोहाली कुराली में सुबह कोहरे के कारण 2 स्कूली बसों की टक्कर, दोनों ड्राइवर और 3 बच्चे घायल

कुराली में सुबह कोहरे के कारण 2 स्कूली बसों की टक्कर, दोनों ड्राइवर और 3 बच्चे घायल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

मोहाली: मोहाली के कुराली में आज सुबह-सुबह घने कोहरे के कारण 2 स्कूली बसों की जबरदस्त टक्कर हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक़्त एक बस कुराली से आ रही थी और दूसरी रॉन्ग साइड से कुराली जा रही थी। इसी बीच घने कोहरे के कारण सड़क पर कम विजिबिलिटी होने के चलते दोनों बसों की आपस में आमने- सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं। हादसा यमुना अपार्टमेंट के पास हुआ बताया जा रहा है।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बसों की आमने-सामने की टक्कर में एक बस के ड्राइवर की टांग में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। जबकि दूसरे ड्राइवर के सिर पर चोट आई है। वहीं हादसे में तीन बच्चे भी घायल हुए। जिनमें से दो को अस्पताल से छुट्‌टी मिल गई। जबकि एक का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह एक्सीडेंट में सेंट इजरा स्कूल और डीपीएस स्कूल की बसें आपस में टकराई हैं। हादसे के बाद दोनों स्कूलों का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

बता दें कि आज पंजाब-चंडीगढ़ समेत उतर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अब कई दिन तक इसी तरह से घना कोहरा पड़ेगा। जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रहने वाली है।

You may also like

Leave a Comment