Saturday, April 5, 2025
Home जालंधर नए SSP जालंधर ने संभाला कार्यभार, गॉर्ड ऑफ ऑनर से किया गया स्वागत

नए SSP जालंधर ने संभाला कार्यभार, गॉर्ड ऑफ ऑनर से किया गया स्वागत

by Doaba News Line

हरविंदर सिंह विर्क को मिला जालंधर ग्रामीण पुलिस के SSP का चार्ज

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के नए एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह पीपीएस ने आज कार्यभार संभाल लिया है। एसएसपी दफ्तर पहुँचने पर नए एसएसपी का स्वागत हरविंदर सिंह का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया। इस अवसर पर एसपी जसरूप कौर बाथ जालंधर ग्रामीण (जांच) और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए किया।

इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि उन्हें गर्व है कि उन्हें जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नए एसएसपी के रूप में मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरा मुख्य ध्यान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सामुदायिक चिंताओं को दूर करने पर रहेगा। मैं नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण बनाने में हमारा सहयोग करें।

पुलिस विभाग में फिर हुए तबादले, जालंधर ग्रामीण पुलिस को मिले नए SSP

पंजाब के पुलिस विभाग में फिर एक बार तबादले किए गए हैं। बीती रात हुए इन तबादलों के बाद अब जालंधर ग्रामीण क्षेत्र की कमान पीपीएस अधिकारी हरविंदर सिंह विर्क को सौंपी गई है। बता दें कि जालंधर ग्रामीण में लगभग एक महीने में तीसरे एसएसपी के रूप में आज हरविंदर सिंह विर्क एसएसपी दफ्तर में अपना कार्यभार संभल सकते हैं । जालंधर में देर रात राज्य सरकार ने जालंधर ग्रामीण पुलिस के नवनियुक्त एसएसपी गुरमीत सिंह का तबादला कर दिया।

बताया जा रहा है कि आज यानी शनिवार को नवनियुक्त एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क जालंधर एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल सकते हैं। जानकारी के अनुसार जालंधर ग्रामीण के एसएसपी रहे हरकपालप्रीत सिंह खख (पीपीएस) का पिछले महीने 3 मार्च को तबादला कर दिया गया था। उनके तबादले के बाद पीपीएस अधिकारी गुरमीत सिंह को जालंधर ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने ट्रांसफर आर्डर के बाद 4 मार्च को कार्यभार संभाला था। उसके ठीक एक महीने बाद देर रात सरकार ने आदेश जारी कर पीपीएस अधिकारी गुरमीत सिंह को उनके पद से हटा दिया। उन्हें पटियाला रेंज के सीआईडी ​​का एआईजी बनाकर भेजा गया। जबकि उक्त एआईजी पद पर पीपीएस अधिकारी हरविंदर सिंह विर्क को तैनात करते हुए जालंधर का कार्यभार सौंपा गया। पिछले एक महीने में जालंधर शहर में अब तीसरे SSP की जॉइनिंग होगी।

You may also like

Leave a Comment