
दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: जालंधर के मेयर वनीत धीर ने नगर निगम के विभिन्न कार्यों को सही ढंग से चलाने के लिए एडहॉक कमेटियों का गठन किया है। मेयर ने निगम में 20 एडहॉक कमेटियों का गठन किया है, जिनकी अवधि एक साल की होगी। बताया जा रहा है कि इन सभी कमेटियों का चेयरमैन आम आदमी पार्टी के पार्षदों को बनाया गया है। इन मेंबरों में सभी दलों के पार्षदों को शामिल किया गया। मेयर ने 20 एडहॉक कमेटियों को उनके मेंबरों की एक सूची भी जारी की गई है।

20 एडहॉक कमेटियों के मेंबरों List



