Saturday, November 23, 2024
Home क्राईम जालंधर पुलिस ने रिटायर्ड हेडमास्टर से फिरौती मांगने वाले किये काबू, जानें पूरा मामला

जालंधर पुलिस ने रिटायर्ड हेडमास्टर से फिरौती मांगने वाले किये काबू, जानें पूरा मामला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कुछ दिन पहले रिटायर्ड हेडमास्टर से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले अमेरिका निवासी हरप्रीत सिंह के 4 साथियों को गिरफ्तार किया है। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीपी ने कहा कि हरशरण सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी मकान नंबर 8 अर्बन एस्टेट जालंधर ने शिकायत दी थी कि हरप्रीत सिंह निवासी भाई बन्नोजी नगर खुरला किंगरा जालंधर जो इस समय अमेरिका में रह रहा है, ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद आधी रात को 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उनके घर पर पथराव किया। आगे स्वपन शर्मा ने बताया कि मामला नंबर 111 दिनांक 02.10.2024 308(2), 351(2) बीएनएस के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 7 जालंधर में दर्ज किया गया था।

जांच के दौरान पता चला है कि हरप्रीत ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए हथियारों की फोटो भेजकर फिरौती मांगी थी और 3 अज्ञात युवकों को उसके घर पर पथराव करने के लिए भेजा था और जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान करण थापर पुत्र स्वराज थापर निवासी WN 869 नजदीक सर्व प्रकाश फैक्ट्री भगवान वाल्मीकि मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा जालंधर और जतिन सहदेव उर्फ टैटू पुत्र संजीव कुमार निवासी एस 192 बैक साइड लवली स्वीट्स मोहल्ला मखदूमपुरा जालंधर को इस मामले में काबू करके उनके पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (PB08-DA-9161) काले रंग को बरामद किया गया।

स्वपन शर्मा ने बताया कि आगे की जांच के दौरान इस मामले में मानव उर्फ लोहा पुत्र दीपक कुमार निवासी थाना नंबर डब्ल्यूएमडी 249 अली मोहल्ला जालंधर को नामजद किया गया था, जबकि पुलिस ने अभिमन्यु उर्फ मनु पुत्र पवन कुमार निवासी मोहल्ला नंबर 1 नजदीक धोबी घाट गुजराल नगर जालंधर और शिवांस उर्फ शिव पुत्र सुभाष कुमार निवासी किराए के मकान नंबर 124 निजाम नगर नजदीक स्पोर्ट्स मार्केट जालंधर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अमनप्रीत कौर, रशपाल सिंह निवासी गांव गहलां जालंधर, जो अब अमेरिका में है, को भी नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और अगर कोई जानकारी होगी तो उसे बाद में साँझा किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment