दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मेयर वनीत धीर ने आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए है। इसी के साथ उन्होंने आरटीआई कार्यकर्ता सिमरनजीत सिंह को निगम परिसर में आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

मेयर द्वारा जारी किए नोटिस में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि आरटीआई एक्टविस्ट ने निगम कार्यालय में पहुंचकर सरकारी दस्तावेजों की तस्वीरें लीं और उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की। इस बारे में अभी तक सिमरनजीत सिंह की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
