Wednesday, March 26, 2025
Home क्राईम जालंधर में दिनदहाड़े घर में चोरी, 5 तोले सोना और 40 हजार नकदी ले उड़े

जालंधर में दिनदहाड़े घर में चोरी, 5 तोले सोना और 40 हजार नकदी ले उड़े

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है, इसी कड़ी में बस्ती गुजां में दिन दिहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। जहां
सुबह काम पर गई मां बेटी के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। हैरानी की बात यह रही कि घर के गेट और ऊपर सीढ़ियों के गेट में लॉक लगे हुए थे, लेकिन इसके बावजूद भी चोर ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना संबंधी परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है।

जानकारी देते हुए घर की मालकिन स्वीटी ने बताया कि हम दोनों मां बेटी नौकरी करती है। आज भी सुबह रोजाना की तरह घर का गेट लगाकर काम पर गई थी। जब दोपहर को मेरी बेटी घर पर आई। जब उसने मेन गेट का ताला खोल अन्दर आई तो देखा कि कमरे में रखी अलमारी से समान बाहर बिखरा पड़ा था। जब अलमारी के अंदर देखा तो लॉकर टूटा हुआ था। जिसके साथ ही उसमें रखे गहने व कैश गायब था। स्वीटी ने बताया कि चोर करीब 5 तोले सोना और 40 हजार के करीब कैश ले गए।

वहीं मौके पर पहुंचे थाना बस्ती बावा खेल के एसएआई नीला राम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हमें सूचना मिली थी कि बस्ती गुजां स्थित घर में चोरी हो गई है। इसके बाद मौके पर आकर देखा गया तो घर में रखी अलमारी के ताला तोड़ उसमें से करीब पांच तोले सोना और 40000 के करीब कैश गायब था। परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment