Home क्राईम जालंधर : इस इलाके में पुलिस देख भागा युवक, जानें पूरा मामला

जालंधर : इस इलाके में पुलिस देख भागा युवक, जानें पूरा मामला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर (पूजा/सलोनी) जालंधर में इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी भगाई। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। यह घटना काले बकरे से सामने आई है। जहां भोगपुर पुलिस ने गाड़ी चालक का पीछा करते हुए खेतों में काबू करने की कोशिश की, तभी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस द्वारा गाड़ी चालक पर गोलियां भी चलाई गई। जिसमें एक गोली गाड़ी चालक की बाजू पर लगी है।

घायल व्यक्ति की पहचान वरिंदर कुमार के रूप में हुई है। वहीं वरिंदर ने वीडियो जारी करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए चौंका देने वाले खुलासे किए है। व्यक्ति ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उसका नाम वरिंदर सिंह पुत्र रछपाल सिंह निवासी काला बकरे का रहने वाला है। वह घर से कहीं जा रहा था, इस दौरान उसे पुलिस ने रास्ते में रोक लिया और उसकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने उस पर 2 फायर किए। वरिंदर ने आगे कहा कि जिसके बाद उसने गाड़ी बैक करते हुए मौके से भगा ली। इस घटना में उसकी बाजू पर एक गोली लगी है। व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि बिना कसूर के उस पर फायर किया गया। पुलिस ने उसका घर बर्बाद कर दिया है, उसने कुछ गलत नहीं किया है।

वरिंदर ने आरोप लगाए है कि पुलिस अधिकारी रोजाना 3 से 4 दिनों से फोन करते है और कभी किसी को पकड़ाने का कहते है तो कभी किसी को पकड़ाने का कहते है। वरिंदर ने कहा कि वह किसी को कैसे नाजायज काम के चलते पकड़वा सकता है। एक दिन पुलिस उसे काबू करके ले गई और शाम को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया।अब बीते दिन फिर पुलिस ने उसका पीछा करते हुए पकड़ने की कोशिश की और उस पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस मामले को लेकर देहात पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात की गई, लेकिन पुलिस का कहना हैकि ऐसा कुछ नहीं है उनके द्वारा किसी पर कोई फायरिंग नहीं की गई। दूसरी ओर घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें फिल्मी स्टाइल में पुलिस व्यक्ति की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाती है और उसके बाद गाड़ी चालक गाड़ी को बैक कर मौके से फरार हो जाता है। हालांकि पुलिस भी गाड़ी चालक का पीछा करती हुई दिखाई दे रही है।

इस मामले को लेकर एसएसपी गुरमीत सिंह का कहना है कि बीते दिन भोगपुर थाना प्रभारी को सूचना मिली थी बलकार सिंह नामक व्यक्ति इलाके में नशा सप्लाई करता है। जिसके बाद उनकी टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। बलकार से पूछताछ के दौरान सामने आया है कि वरिंदर पाल के साथ मिलकर नशे की सप्लाई करता है। एसएसपी ने कहा कि उनकी टीम ने बलकार सिंह पर ट्रैप लगाया हुआ था। इस दौरान ट्रैप में पता लगा कि बलकार सिंह वरिंदर पाल के घर पर बैठा हुआ है। जबकि वरिंदर पाल बलकार की गाड़ी में बैठा हुआ था। जिसके बाद उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए वरिंदर को गाड़ी में पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बलकार की गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि जब उनकी टीम वरिंदर पाल के घर गई तो वहीं पर वरिंदर की माता के पास बलकार सिंह बैठा हुआ था। इस दौरान बलकार के कब्जे से 3 ग्राम हेरोइन और 152 नशीली गोलियां बरामद हुई। जांच में सामने आया है कि बलकार सिंह पर पहले से 5 मामले दर्ज है, जिसमें 4 एनडीपीएस एक्ट के और एक आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है। इस केस में 28 नंबर एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी ने कहा कि वरिंदर के बैंक खातों की जांच की गई तो कुछ ट्रांज़ैक्शन सामने आई है। जिसके चलते जल्द वरिंदर की प्रॉपर्टी सीज को लेकर आगे की कार्रवाई भी उनके द्वारा की जाएगी। वहीं गोली चलने के मामले में एसएसपी ने मना कर दिया और कहा कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है।

You may also like

Leave a Comment